गजब की ड्यूटी : रास्ते में सब्जी खरीदने लगे पुलिसकर्मी, तो तस्कर हुआ फरार, पब्लिक ने लूट ली शराब
BETTIAH:-एक तरफ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बाजार में सब्जी खरीदते रहे और दूसरे तरफ ऑटो मे बैठा शराब तस्कर फरार हो गया और आमलोगों ने मौका देखकर शराब भी लूट ली....
यह सनसनीखेज मामला बेतिया से जुड़ा हुआ है.यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस अभिरक्षा से शराब का बड़ा तस्कर फरार हो गया है.शराब तस्कर के साथ ही करीब 87 लीटर विदेशी शराब को उच्चको ने लूट लिया है.
बता दें कि पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया थाना ने शराब तस्कर रोहन कुमार को 87 लीट विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था.बैरिया पुलिस तस्कर को न्यायालय पेशी के लिए ले जा रही थी.इसके लिए बैरिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने तीन चौकीदारों के साथ ऑटो से शराब तस्कर को न्यायालय के लिए भेज दिया.इस बीच बैरिया से खड्डा पहुंचने पर तीनो चौकीदार चौक पर समान खरीदारी करने लगे और शराब तस्कर को ऑटो में अकेला छोड़ दिया जिसका फाईदा उठाते हुए शराब तस्कर रोहन कुमार ऑटो से फरार हो गया.बंदी के भागे जाने की सूचना के बाद तीनों के होश उड़ गए..तीनों बंदी के भागने की दिशा में खोजने चला गया गया..जिसके बाद ऑटो में ड्राइवर अकेला बच गया..उसका फाईदा स्थानीय उच्चकों ने उठाया और ऑटो मे रखा शराब लूट लिया. ड्यूटी के दौरान चौकीदार के सब्जी खरीदने और शराब तस्कर के भागे जाने एवं उच्चकों द्वारा शराब के लूट की घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.वहीं पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.