पुलिस वाहन और कन्टेनर में सीधी टक्कर : हादसे में 1 पुलिस जवान की मौत और 1 दर्जन जवान घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
कोडरमा: बड़ी खबर कोडरमा से जहां रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 31 पर गौरी पुल के पास पुलिस वाहन और एक कन्टेनर में सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में 1 पुलिस जवान की मौत हो गई. घटना में पुलिस वाहन में सवार एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. कुछ पुलिसकर्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदवारा स्थित पुलिस लाइन से कुछ पुलिसकर्मी ईद की ड्यूटी करने तिलैया डैम गई हुए थे और आज सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस पुलिस लाइन चंदवारा लौट रहे थे. इसी दौरान रांची-पटना मुख्य मार्ग के गौरी पुल के पास पुलिस वाहन और एक कन्टेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इधर घटना के बाद चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया. इधर घटना के बाद एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है. टक्कर इतना भयंकर था कि कन्टेनर का ड्राइवर स्ट्रिंग के पास कन्टेनर में ही फंसा रह गया जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन और कन्टेनर को सड़क से हटाया जा रहा है. हालांकि घटना कैसे घटी इसका स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. इधर रिम्स रेफर हुए एक पुलिसकर्मी गणेश भगत की मौत की खबर है.