नवादा में नशे के सौदागरों पर कसा पुलिस का शिकंजा : 2 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार, किंगपिन की तलाश में जुटी पुलिस
NAWADA : नवादा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में दो महिला तस्करों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अकबरपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी कर आरोपियों के पास से दो किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है।
गिरफ्तार तस्करों में सोनी देवी पति स्व. इंद्रदेव चौहान, शकील देवी पति राजेंद्र चौहान और पांचों चौहान पिता स्व. गोवर्धन चौहान शामिल है। गिरफ्तार सभी तस्कर अकबरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले हैं।
वहीं, पुलिस अब गांजा तस्करी के किंगपिन की तलाश में है और उसे लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मिली हैं। पुलिस ने दो महिला सहित तीनों नशे के कारोबारियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सभी नशे के सौदागर काफी समय से गांव में गांजे की तस्करी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने आज इन तस्करों को अवैध गांजा के साथ धर दबोचा है और जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।