JHARKHAND NEWS : ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, तीन युवक समेत 14 आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

CHAIBASA : छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा किया है, पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 8 आरोपी दूसरे राज्यों से हैं और 6 छत्तीसगढ़ से ये सभी लोग महादेव एप औऱ अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सट्टा चला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के तीन युवक शामिल हैं अंकुल मिश्रा, दीपांशु गुप्ता और हरदीप सिंह इनमें से दो कोलकाता और एक को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कोलकाता और गुवाहाटी में फ्लैट लेकर वहीं से सट्टा ऑपरेट कर रहे थे, पुलिस ने पहले निखिल बदवानी नामक एक सटोरिये को गिरफ्तार किया था जिसकी निशानदेही पर बाकी लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद सामान67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 94 एटीएम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 15 सिम कार्ड, सट्टा हिसाब-किताब की कॉपियाँ, पावर बोर्ड, राउटर और अन्य सामान

मनोहरपुर के तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हैरानी का माहौल है, बताया जा रहा है कि तीनों युवक कुछ साल पहले काम की तलाश में बाहर गए थे और जब भी गांव लौटते थे तो उनके रहन-सहन में काफी बदलाव नजर आता था। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि इस आईपीएल सीजन में अब तक 17 अलग-अलग मामलों में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से अब तक करीब ₹72 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है साथ ही 1,500 से ज्यादा बैंक खातों को होल्ड करने की प्रक्रिया चल रही है।