BIHAR NEWS : BPSC शिक्षक ने की आत्महत्या, विभागीय दबाव और आर्थिक तंगी की आशंका

Edited By:  |
bihar news bihar news

JEHANABAD : एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ एक BPSC चयनित शिक्षक ने आत्महत्या कर ली, यह घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी गांधी मैदान स्थित एक किराए के मकान की है जहाँ शिक्षक अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे। मृतक की पहचान करौता गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। वे सदर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोनवां में पदस्थापित थे, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों का आरोप है कि मृतक शिक्षक मानसिक तनाव में थे, जिसकी प्रमुख वजह विभागीय प्रताड़ना और शेयर बाजार में हुआ आर्थिक नुकसान बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार विभाग द्वारा लगातार गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वे तनावग्रस्त हो गए थे। मृतक के चाचा रामविनय कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार ने नौकरी लगने के बाद शहर में एक किराए के मकान में अपनी पत्नी और एक छोटी बेटी के साथ रहना शुरू किया था, विभागीय दबाव के कारण वे लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अभिषेक कुमार एक जिम्मेदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, उनकी असामयिक मृत्यु से मोहल्ले में शोक की लहर है वहीं विद्यालय में भी गहरा मातम छा गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है।