सहरसा सर्किट हाउस से बड़ी खबर : 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ थाना इंचार्ज गिरफ्तार


सहरसा:-इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से सामने आई है,जहां पतरघट अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल बेनकाब हो गया।निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पतरघट के अंचलाधिकारी राकेश कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को20,000रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा है।
सहरसा के सर्किट हाउस मीटिंग हॉल में आज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मधेपुरा जिले के मिठाई थाना ओपी इंचार्ज जितेंद्र मंडल को₹20,000घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
क्या हैपूरा मामला
आवेदक वकील यादव ने बताया कि वह एक मामले में लगभग एक साल से मिठाई थाना का चक्कर काट रहे थे।इस दौरान थाना इंचार्ज ने उन्हें बार-बार गाली देकर भगा दिया।अंततः बातचीत में₹2लाख रिश्वत की मांग की गई।मजबूर होकर आवेदक ने पटना निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई।योजना के तहत पहली किस्त के रूप में₹20,000रुपए दिए गए, और उसी वक्त टीम ने छापेमारी कर इंचार्ज को धर दबोचा।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
निगरानी विभाग के डीएसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राहुल कुमार, आशीष कुमार और दिग्विजय कुमार की टीम ने यह सफल ऑपरेशन किया।यह कार्रवाई पुलिस तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।