Jharkhand News : पुलिस ने अवैध बालू लदा 5 ट्रैक्टर किया जब्त, चालक फरार
बोकारो:-हरला थाना क्षेत्र के भातुआ में लगातार अवैध बालू खनन कर कारोबार करने की खबर मीडिया में चलने के बाद भी खनन विभाग और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। लेकिन डीसी के निर्देश पर चास एसडीएम और सिटी डीएसपी की अगुवाई में आज अगली सुबह मौके पर छापेमारी की गई। जहां से 5 ट्रैक्टर में लदा अवैध बालू को जब्त कर थाने लाया गया है।
मौके से चालक भागने में कामयाब हो गए पुलिस अब ट्रैक्टर मालिक और चालक पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारी में हड़कंप है। लेकिन खनन विभाग और खनन टास्क फोर्स के चास अंचल प्रमुख चास सीओ के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है।
सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पूर्व में भी भातुआ में अवैध बालू के कारोबार की सूचना मिल रही थी। कई बार कार्रवाई भी की गई लेकिन आज चास एसडीएम की अगबाई में छापेमारी की गई है और आगे की कार्रवाई मामला दर्ज कर की जाएगी।