Bihar : नवादा में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन, SP ने शहीद कर्मवीरों को किया याद, परिजनों को किया सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
 Police Remembrance Day organized in Nawada  Police Remembrance Day organized in Nawada

NAWADA : पुलिस संस्मरण दिवस पर नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान द्वारा शहीद कर्मवीर, पुलिस बल में सेवा देने वाले कर्मयोगियों को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। एसपी ने उनके अमूल्य योगदान को याद कर उनके परिवार को सम्मानित किया।

एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि 21 अक्टूबर को संपूर्ण भारतवर्ष में प्रतिवर्ष शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। पिछले एक वर्ष में जो पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी शहीद हुए थे, उन्हें गणमान्य द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। हमें ध्यान देना है कि हमारे जो शहीद अधिकारी हैं, उनके परिवार को हमें इज्जत देनी है, उनका ध्यान रखना है।

पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। एसपी ने पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस केंद्र में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में सर्वोत्तम सेवा अपने कर्तव्य क्षेत्र कार्य करते हुए देश के लिए कुर्बान होना है।

पुलिस विभाग में हर साल अपना कर्तव्य निभाते हुए सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी व जवान शहीद होते हैं आज का दिन उन्हीं शहीदों के लिए समर्पित है।

पुअनि प्रभु नारायण दास

मृत्यु तिथि 26.12.2013

हव/52 सुरेश प्रसाद मेहता

मृत्यु तिथि 10.02.2024

सि/47 बबलू कुमार

मृत्यु तिथि 18.04.2024

पुअनि रामभजन सिंह

मृत्यु तिथि 02.06.2024 को एसपी सहित पुलिस जवानों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की ।