ACB ने की बड़ी कार्रवाई : शराब घोटाला मामले में IAS अधिकारी विनय चौबे गिरफ्तार
रांची: बड़ी खबर झारखण्ड से है जहां एसीबी ने शराब घोटाला मामले में मंगलवार को आईएएस अधिकारी विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. दिन में एसीबी ने उन्हें हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की है. विनय चौबे पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव के साथ साथ उत्पाद विभाग के सचिव भी थे. आईएएस अधिकारी ईडी के रडार पर भी थे. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मेंभीवो आरोपी बताये जा रहेहैं.
बता दें कि विनय चौबे का यह मामला झारखंड में 31 मार्च 2022 से नई उत्पाद नीति से संबंधित है. इन पर आरोप है कि जनवरी 2022 में झारखंड उत्पाद नीति में बदलाव के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ तत्कालीन उत्पाद सचिव और अन्य अधिकारियों ने प्लान किया और रायपुर में बैठक की थी. यह भी आरोप है कि उत्पाद नीति लागू होने के बाद भी लगातार 2 वर्षों तक झारखंड उत्पाद नीति में छत्तीसगढ़ की एजेंसियां कार्यरत रही. नकली होलोग्राम,अवैध शराब की सप्लाई से झारखंड सरकार को करोड़ों की क्षति हुई.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---