CRIME NEWS : ऑटो से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को किया बरामद,तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
Police recovered a huge consignment of liquor from an auto, smuggler arrested. Police recovered a huge consignment of liquor from an auto, smuggler arrested.

मोकामा:-मरांची थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक को ऑटो में तहखाना बनाकर शराब तस्करों के द्वारा शराब की बड़ी खेप ले जाई रही थी। जिसे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पटना मद्यनिषेध विभाग से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ऑटो के द्वारा शराब की ढुलाई की जा रही है।


जो झारखंड से लेकर समस्तीपुर की ओर जा रही है थानाध्यक्ष ने सिक्स लेन पुल के पास गहन वाहन चेकिंग शुरू की इसी दौरान ऑटो की जब तलाशी ली गई तो उसमें कई तहखाना बने हुए थे जिसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई, ऑटो से कुल 341 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है, वही एक तस्कर की गिरफ्तारी भी की गई है,

पुलिस अब सरगना की तलाश में लगी हुई है, दरअसल चुनाव का माहौल है और ऐसे में चुनाव में शराब को खपाने के लिये शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है।

मोकामा से कमाल उद्दीन की रिपोर्ट