BIG NEWS : रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, दो नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त, तीन गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
Police raid in red light area Police raid in red light area

सीतामढ़ी :बिहार के सीतामढ़ी में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर सीतामढ़ी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलिंट्री एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के बोहा टोला के रेड लाइट इलाके में छापेमारी की।

इस दौरान दो नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के दलदल से मुक्त करवाया गया। साथ ही पुलिस ने तीन महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया है। एसपी अमित रंजन को रेड लाइट एरिया में नाबालिग बच्चियों की तस्करी कर उनसे देह व्यापार करवाए जाने की शिकायत मिली थी, जिसके उपरांत वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मो. नजीब अनवर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन एवं महिला थाना की बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोहा टोला रेड लाइट एरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो नाबालिग बच्चियों को सीतामढ़ी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलिंट्री एक्शन ( बचपन बचाओ आंदोलन) की संयुक्त टीम के सहयोग से मुक्त करवाया गया है।

मुक्त करायी गई नाबालिग लड़की पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। इस संदर्भ में वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मो. नजीब अनवर ने बताया कि 2 नाबालिग बच्चियों को मुक्त करवाया गया है। साथ ही इन बच्चियों की तस्करी कर जबरन देह व्यापार करवाने वाली तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी के बयान पर नगर थाना में नाबालिग बच्चियों से देह व्यापार करवाने वाले पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बच्चियों को मुक्त करवाने में प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी, सीतामढ़ी पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्य श्वेता स्वराज, सुशील कुमार सिंह, उमाशंकर रजक एवं एसोसिएशन फॉर वॉलिंट्री एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।