पुलिस को मिली बड़ी सफलता : केरेडारी से हथियार के साथ 15 लाख के इनामी उग्रवादी गिरफ्तार
हजारीबाग : इस वक्त की बड़ी खबर हजारीबाग से जहां केरेडारी से 15 लाख के इनामी उग्रवादी गिरफ्तार. गिरफ्तार अपराधी के पास से 3 राइफल, सैकड़ों कारतूस और एक पिस्टल, कई तरह का सामान भी बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुंबई से पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दुर्दांत रिजनल कमांडर दीपक यादव उर्फ कारु यादव को गिरफ्तार कर हजारीबाग लाया गया था और न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. पुन: आज एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि केरेडारी थाना में 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिए गए दीपक यादव से पूछताछ के क्रम में बड़ी लीड मिली थी. पूछताछ के क्रम में स्वीकारोक्ति बयान में केरेडारी थाना क्षेत्र के बकचोमा जंगल में भारी मात्रा में हथियार एवं गोली छिपा कर रखने की बात को स्वीकार किया गया उसके तत्पश्चात हजारीबाग पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान में केरेडारी थाना के बकचोमा जंगल से भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामद हुआ है. बरामद सामान में 5.56 एमएम का इंसास राइफल दो,5 .5 6 एमएम का इंसास राइफल का चार मैगजीन,5 .5 6 एमएम का 200 जिंदा कारतूस,देसी सेमी एक कार्बाइन,देसी सेमी कार्बाइन का एक मैगजीन,9 एमएम का एक पिस्तौल,9mmपिस्टल का एक मैगजीन,गोली रखने का 2 पाउच बरामद किया गया है.