पुलिस को मिली बड़ी सफलता : गढ़वा में दंपति हत्याकांड का खुलासा, हत्या के आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

गढ़वा: बड़ी खबरगढ़वा से है जहां जिले के कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में डबल मर्डर हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. एसपी द्वारा गठित एसआईटी की टीम को यह सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगे टांगी को भी जब्त किया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने कहा कि कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जतरो में एक दंपति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आई. इस घटना के संबंध में कांडी थाना प्राथमिक अभियुक्त फूलटन रजवार उर्फ सुजीत रजवार पिता नरेश रजवार ग्राम जतरो थाना कांडी जिला गढ़वा के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. उक्त कांडी में पुलिस अधीक्षक गढ़वा एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी गढ़वा के निर्देशानुसार कांड को त्वरित अनुसंधान करते हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस अधिकारी गढ़वा नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. गठित टीम के द्वारा जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर यह बात स्पष्ट हो गई कि एक सप्ताह पूर्व हीरा रजवार को शराब पीते हुए अभियुक्त फुल्टन रजवार को टेन बांध के पास देखा था. इसके बाद उसने इस बात की सूचना अपने परिवार वालों को दे दिया था. जिस पर फूल्टन रजवार के घर वालों के द्वारा मार पीट किया गया. इसी बात को लेकर फल्टन रजवार और हीरा रजवार के बीच कुछ कहा सुनी हुई. इसी बात को लेकर क्रोध में फूल्टन रजवार द्वारा हीरा रजवार की हत्या करने की योजना बनाया गया था. इसी क्रम में दो दिन पहले फूल्टन रजवार को पता चला कि हीरा रजवार अपनी पत्नी कलावती देवी के साथ खेत का फसल को नीलगाय से बचने के लिए बिछूली बांध के पास बाबुल के पेड़ के नीचे दोनों पहरा देते हैं. इसी मौके का फायदा उठाकर रात्रि को फूल्टन रजवार अपने घर से लोहे का शब्बल लेकर हीरा रजवार को मारने के नियत से घर से निकाला. रात्रि करीब 1:00 को जब बिछूली बांध स्थित हीरा रजवार के खेत के समीप बाबुल के पेड़ के नीचे पहुंचा तो देखा कि हीरा रजवार एवं उसकी पत्नी कलावती देवी गहरी नींद से सो रहे थे. इसी मौके का फायदा उठाकर लोहे के सबल से सबसे पहले हीरा रजवार फिर उसकी पत्नी कलावती देवी के कान के पास सबल के नुकीले हिस्से से प्रहार किया जिससे कलावती देवी पूर्ण रूप से जख्मी हो गई. तदोप्रांत सबल के दूसरे हिस्से से हीरा रजवार के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे हीरा रजवार का सिर फट गया जिससे दोनों पति-पत्नी की तड़प तड़प कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद कांड के त्वरित अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिक अभियुक्त फूल्टन रजवार उर्फ सुजीत रजवार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा हत्या करने में उपयोग किए गए खून लगे सबल एवं घटना कारीत के समय फल्टन रजवार उर्फ सुजीत रजवार के द्वारा पहना गया कपड़ा को पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है.