BIG NEWS : हजारीबाग में TSPC के जोनल कमांडर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news big news

हजारीबाग: बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. यह घटना केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के समीप हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के समीप एक शख्स को गोली मार कर हत्या कर दी गई. युवक को सीने में गोली मारी गयी है. मृतक युवक की पहचान टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अनीश अंसारी के रूप में हुई है. संगठन में हुए आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह शव को देखा. इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुटी है. संगठन में हुए आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

नरेश चौरसिया की रिपोर्ट--