रांची के नगड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से महिला और 2 बच्चों की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
ranchi ke nagadi mai dardanaak sadak hadsa ranchi ke nagadi mai dardanaak sadak hadsa

रांची: इस वक्त की बड़ी खबर रांची से है जहांनगड़ी थाना के नारो बाजार के पास रांची-गुमला मुख्य सड़क पर ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी. हादसे में महिला और 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि नगड़ी थाना के नारो बाजार के समीप ट्रक ने बाइकसवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद लोगों ने बाइकसवार पति-पत्नी और दो बच्चों को अस्पताल लाये जहां चिकित्सक ने पत्नी और 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता की हालत गंभीर है जिनका इलाज जारी है. सभी इटकी थाना के चिनारोपुरियो गांव के रहनेवाले हैं.