जमशेदपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी : युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, घायल युवक रिम्स रेफर
जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत देख कर रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया.
यह घटना फाटक के पास उस समय घटीजब युवक मोहम्मद शहंशाह (23) का किसी बात को लेकर एक दूसरे युवक से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने गुस्से में आकर शहंशाह पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को दो जगह चाकू लगी है,जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) लायाजहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार,घायल मोहम्मद शहंशाह जुगसलाई के गौरी शंकर रोड का निवासी है. घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--