पुलिस को मिली बड़ी सफलता : CRPF और जिला पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
लोहरदगा :बड़ी खबर लोहरदगा से जहां पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन को जोरदार झटका दिया है. नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ 158 बटालियन और लोहरदगा पुलिस ने संयुक्त रूप से सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था. इस क्रम में चपाल,जुड़नी,गुनी आदि क्षेत्रों में सुरक्षा बल के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल मेंकईसामग्री बरामद की है.
1. सेमी राईफल का जिंदा कारतूस: 279 अद
2. 0.315 का जिंदा कारतूस - 110 अद्द
3. छोटा पिस्टल का जिंदा कारतूस :-32 अद्द
4. आ०ई०डी० (केन बम)
:-06 अदद (जे०जे० केBDDSटीम द्वारा घटना स्थल पर ही डिस्पोजल कर दिया गया)
:-02 अद्द
5. बड़ा स्टील केन
6. 40 पैकेट एमशील
7. इलेक्ट्रीक वायर
पुलिस की इस सफलता से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. इस मामले में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. लोहरदगा जिले में इससे पहले विगत आठ फरवरी 2022 को दस दिनों तक भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ ऑपरेशन डबल बूल चलाया था जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा था. इस क्रम में 11 नक्सली पकड़े गए थे,जबकि एक नक्सली मारा गया था.
वहीं एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था. इसके अलावे नक्सलियों के कई बंकर ध्वस्त किए गए थे. वहीं भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार,दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए थे.