पुलिस को मिली बड़ी सफलता : गिरिडीह में 1 लाख के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय हथियार के साथ गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

गिरिडीह :बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय उर्फ रामेश्वर राय उर्फ रमी को अरेस्ट कर लिया गया है.पकड़े गये नक्सली लक्ष्मण राय के निशानदेही पर बड़ी मात्रा में हथियार समेत कई सामान जब्त किया गया है.

मामले में एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भा०क०पा० माओवादी संगठन के एक लाख रूपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटॉड थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव में आया हुआ है. इसका वहां पर संगठन का मीटिंग कर शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने,लेवी वसूलने,लोक शांति भंग करने,सरकारी विकास कार्यों को अवरोध करने तथा विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बनाया जा रहा है. इस सूचना के बाद गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने हेतु विशेष टीम गठित किया गया. इसमें सी०आर०पी०एफ० बल का सहयोग लिया गया. पुलिस की गठित टीम लेढ़वा गांव के उत्तर दिशा की ओर जंगल पहुंचकर योजना के अनुसार अलग-अलग भागों में बंटकर उक्त जंगल की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने लगी. इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तुरंत तेजी से जंगल की ओर भागने लगा. इसके हाथ में एक हथियार दिखाई दिया. पुलिस ने सशस्त्र बल के द्वारा तुरंत पोजिशन कर एवं घेराबंदी करते हुए उक्त भागते हुए व्यक्ति को पकड़ा लिया. एवं उसके हाथ से हथियार को अलग कर दिया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मण राय उर्फ रामेश्वर राय उर्फ रमी जो ग्राम लेढ़वा,थाना पीरटॉड,जिला गिरिडीह बताया गया,जो कि भा०क०पा० माओवादी दस्ता का एक सक्रिय इनामी नक्सली है. गिरफ्तार लक्ष्मण राय की निशानदेही पर लकड़ी एवं लोहे का बना12बोर का दो राइफल,303बोर का एक राइफल,7.62बोर का1418जिन्दा कारतूस,एक12बोर का रायफल का गोली,एकHPकम्पनी का कलर प्रिन्टर,एकHPकम्पनी का ब्लैक एण्ड व्हाइट प्रिन्टर, दो सेट काला रंग का वर्दी,चार क्षतिग्रस्त स्थिति में नक्सल साहित्य समेत अन्य कई सामग्री बरामद की गई है.