पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 4 अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, 40 हजार नगद, 2 बाइक और 2 मोबाइल बरामद

Edited By:  |
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

चतरा: बड़ी खबर चतरा से जहां जिले में सक्रिय ठग गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना की पुलिस की स्पेशल टीम ने बिहार के 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल टीम ने बिहार के गया जिला अंतर्गत शोभ ईलाके से सभी ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगी का 40 हजार रुपये नगद,2मोबाइल और घटना में प्रयुक्त 2 बाइक भी जब्त किया गया है.

हंटरगंज पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर 4 अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी ठग बिहार राज्य के पटना और गया जिले के रहने वाले हैं इनके पास से ठगी के रुपए,बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस संबंध में प्रेसवार्ता में बताया गया कि बीते 10 जुलाई को नवीन कुमार सिंह पिता स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद सिंह,ग्राम खूंटीकेवाल खुर्द,थाना हंटरगंज,जिला चतरा के द्वारा एक लिखित आवेदन स्थानीय थाना में दिया गया था. आवेदन के माध्यम से बताया गया कि उनके दुकान में ग्राहक बन कर आए अपराध कर्मियों के द्वारा उन्हें बातचीत में उलझा कर ठगी करते हुए 40 हजार रुपए की चोरी कर ली गई है. जिसके आधार पर हंटरगंज थाना में कांड संख्या 124/22 धारा 417,418,419,420,379 एवं 34 भादवि. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्तचर तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल चार अपराध कर्मियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है. पूछताछ के क्रम में यह बात भी प्रकाश में आया कि उक्त चारों लोग गिरोह बना कर आसपास के कई क्षेत्रों में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. ठगी में शामिल गिरोह के एक सदस्य दुकानदार को बात में उलझाता था. वहीं अन्य सहयोगी मौके का फायदा उठाते हुए ठगी करते हुए पैसे की चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे. गिरफ्तार अपराध कर्मियों में छोटू मिश्रा (उम्र 25 वर्ष) पिता उमेश मिश्रा एवं रोहित मिश्रा (उम्र 27 वर्ष) पिता उमेश मिश्रा दोनो ग्राम नया टोला संगत, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना, रंजन मिश्रा (उम्र 46 वर्ष) पिता जुदागी मिश्रा, ग्राम बिहटा, थाना बिहटा, जिला पटना एवं रौशन कुमार उर्फ गोलू (उम्र करीब 25 वर्ष) पिता रामपुकार पांडेय, ग्राम नया टोला संगत, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना, वर्तमान पता ग्राम शोभ, थाना बाराचट्टी, जिला गया (बिहार) का नाम शामिल है. इनके पास से ठगी के 40 हजार रूपये, 02 मोबाइल फोन एवं ठगी में प्रयुक्त 02 बाइक जिसमें एक अपाचे तथा एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है. छापेमारी दल में चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार, हंटरगंज थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, पुअनि. कृष्णा कुमार, पुअनि. निरंजन कुमार, पुअनि. अनंत शाह, सअनि सुनील दुबे तथा थाना सशत्र बल के जवान शामिल थे.


Copy