पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 5 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली राजन और उसके सहयोगी धीरज गिरफ्तार
बगहा: बड़ी खबर बिहार के बगहा से जहां बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तर बिहार नक्सली संगठन का प्रमुख राजन को उसके सहयोगी धीरज के साथ गंडक दियारा से अरेस्ट कर लिया गया है.
राजन की पिछले 22 वर्षों से पुलिस को तलाश थी. सरकार की ओर से राजन के खिलाफ 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस एनकाउंटर में जब चार नक्सली ढेर हुए थे उस समय भी राजन चकमा देकर फरार हो गया था. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल और 460 राउंड गोली बरामद किया गया है. मबिहार एसटीएफ की टीम ने बगहा पुलिस के साथ मिलकर दियारा इलाके में जाल बिछाया और 22 वर्षो से फरार इस कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंत कांत ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बिहार के विभिन्न जिलों में 2 दर्जन से भी अधिक मामलों में राजन वांछित है.