अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने 8 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट, खेती करने वालों को दी कड़ी चेतावनी
Edited By:
|
Updated :21 Feb, 2023, 06:59 PM(IST)
Reported By:
पलामू : खबर है पलामू की जहां मनातू थाना की पुलिस ने थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में अति नक्सल प्रभावित उरूर जंगल के पास लगभग 8 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.
पुलिस टीम ने अफीम की पूरे फसल को नष्ट करने के बाद आस पास के लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी के भी बहकावे में आकर अफीम की खेती नहीं करें. अफीम की खेती करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
थाना प्रभारी ने बताया कि खेती करने वालों की पहचान करने के लिए कार्रवाई चल रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.