पुलिस की गुंडई का VIDEO-VIRAL : महिला के बाल पकड़ घसीटते दिखे पुलिसकर्मी, बेहतर पुलिसिंग की निकली हवा
कटिहार : खबर है कटिहार से जहां एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस ही संविधान की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि कुछ पुलिस वाले निहत्थे लोगों पर जिनमे कुछ महिलाएं भी शामिल हैं उनपर लाठियां बरसा रहे हैं। हद तो तब हो गई जब कुछ वर्दी वालों ने एक महिला के बाल पकड़ कर उसे घसीटने लगे। इस वीडियो ने बिहार में बेहतर पोलिसिंग के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
मामला कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां दो पक्षों के बीच जारी जमीन विवाद के बीच को लेकर पंचायती की गई और पंचायती में यह निर्णय लिया गया कि उस जमीन पर जो कबाड़ी का सामान रखा है उसे हटा लें। लेकिन उस सामान को नहीं हटाया गया। इसी दौरान अचानक ही पुलिस की टीम उस विवादित जमीन पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों पर लाठियां भांजने लगी।
वहीँ कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा एक महिला के बाल पकड़ कर उसे घसीटने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि इस वायरल खबर की पुष्टि कशिश न्यूज़ नहीं करता है।