Bihar : SSP सुशील कुमार के पदभार संभालते ही एक्शन में पुलिस, शराब कारोबारी और अपराधियों की अब खैर नहीं

Edited By:  |
Reported By:
 Police in action as soon as SSP Sushil Kumar takes charge  Police in action as soon as SSP Sushil Kumar takes charge

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एसएसपी सुशील कुमार के पदभार संभालने के बाद शहर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष पूरी तरह एक्शन मोड में है।

शराब माफियाओं और अपराधियों से आमना-सामने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। सभी थानाध्यक्षों को टाक्स दे दिया गया है। इस टाक्स को पूरा करने को लेकर आम लोग के साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहारा लिया जा रहा है।

शराबबंदी को सफल बनाने के लिए औराई थाना राजा सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक की है। उन्होंने गुप्त सूचना देने को‌ लेकर प्राइवेट नम्बर शेयर भी किया है। इसके साथ हो रहे शराब कारोबार को लेकर स्थल चिह्नित किया गया है। कई शराब कारोबारियों का नाम भी पुलिस ने अंकित किया है।

वहीं, इस मामले को लेकर औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया शराब और क्राइम कंट्रोल को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई है।‌ इस बैठक में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अपील की गई है। इसके साथ औराई थाना क्षेत्र में अपराध मुक्त हो, इसपर पुलिस कार्य करेगी। इसके साथ फरार अपराधियों के घर कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।