पुलिसकर्मी की मौत : अररिया में सड़क किनारे फेंका मिला पुलिस हवलदार का शव..
Edited By:
|
Updated :30 Sep, 2022, 12:18 PM(IST)
Reported By:
अररिया-बड़ी खबर अररिया से है..यहां बिहार पुलिस के हवलदार का शव बरामद किया गया है.हवलदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताते चलें कि आरएस ओपी थानान्तर्गत अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 टोल टैक्स के समीप हवलदार का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान भोजपुर जिला के कृष्णगढ ज्ञानपुर निवासी शिव कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो अररिया पुलिस केन्द्र में हवलदार के रूप पदस्थापित थे।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हवलदार शिवकुमार सिंह छुट्टी लेकर ईलाज कराने पटना जाने के लिये निकला था