POLICE ACTION : यात्रियों को कार से घर पहुंचाने का झांसा देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा

Edited By:  |
Reported By:
Police exposed the robbery gang Police exposed the robbery gang

बाढ़ -ट्रेन और बस से उतरे हुए यात्रियों को कार से घर पहुंचाने का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।बाढ पुलिस ने इस सिलसिले में दो अपराधियों को नालंदा जिले मे छापेमारी कर गिरफ्तार किया है .

सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि बाढ़ रेलवे स्टेशन पर 21 मार्च को ट्रेन से उतरे एनटीपीसी थाने के राइस गांव निवासी परमानंद रजक को बदमाशों ने कार से घर पहुंचाने का झांसा दिया और उससे नगदी पैन कार्ड एवं अन्य सामान लूट लिया उसके एटीएम कार्ड से भी रुपए की निकासी कर ली इसी गिरोह के द्वारा 7 मई को बख्तियारपुर फोरलेन पर बस से उतरे यात्री अथमलगोला थाने के थमहा निवासी राजेश सिंह को घर पहुंचाने का झांसा देकर सबनीमा स्टेट बैंक के पास ले जाकर 30 हजार रुपए लूट लिये .

पूरे मामले को लेकर बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई पुलिस ने इस गिरोह में शामिल नालंदा जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत बेलसर गांव निवासी लल्लू पासवान और भागन बीघा थाना क्षेत्र के तूफानगंज निवासी अनिल पासवान को गिरफ्तार किया उनके पास से स्विफ्ट डिजायर कार तथा 4 मोबाइल बरामद किया गया है.इनसे पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Copy