पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम : देवघर के मसनजोरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने IG के समक्ष जमकर की शिकायत

Edited By:  |
Reported By:
police dwara jan shikayat samadhan karyakram ka aayojan police dwara jan shikayat samadhan karyakram ka aayojan

देवघर : झारखंड पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसी के तहत बुधवार को देवघर के देवघर प्रखंड अंतर्गत मसनजोरा गांव में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में संताल परगना के आईजी क्रांति कुमार,जिला के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और सदर एसडीओ रवि कुमार शिरकत किए. कार्यक्रम में गांव के स्थानीय लोगों ने एक से एक शिकायत पुलिस के समक्ष किया.

जिसका कहीं से भी उनके समस्या का समाधान नहीं होता और उन्हें त्वरित समाधान चहिए तो इसके लिए झारखंड पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू की गई है. इसी के तहत मसनजोरा गांव में बुधवार को लगी कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जमकर अपनी शिकायत सुनाई और उसे जल्द निष्पादित करने का आग्रह किया.

इस मौके पर मौजूद संताल परगना प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या जमीन विवाद और पारिवारिक विवाद जैसी समस्याओं का मामला सामने आया है. इस तरह की समस्या का समाधान कैसे किया जाएगा इसकी जानकारी भी दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं सामने आई है उसका त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया गया है. आईजी ने कहा कि इस सुदूर गांव में इस तरह के कार्यक्रम से जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित होते हैं. उन्होंने कहा कि सुदूर गांव में भी बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगी.