BIG NEWS : ED कार्यालय में रांची पुलिस ने की छापेमारी, ED के अधिकारियों पर मारपीट का लगा आरोप

Edited By:  |
big news big news

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां रांची पुलिस ने ईडी कार्यालय पर दबिश दी है. ईडी के अधिकारियों पर पेयजल विभाग के अनुबंध कर्मी संतोष से पूछताछ के क्रम में मारपीट का आरोप लगा है. इसको लेकर दर्ज प्राथमिकी की जांच में पुलिस की टीम ईडी ऑफिस पहुंची है. वहीं इसको लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं तो कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

रांची स्थित ईडी दफ्तर पर रांची पुलिस छापेमारी कर रही है. इसको लेकर राजनीतिक पारा भी चढ़ा गया है. बीजेपी के बयान पर कांग्रेस नै तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस का कहना है कि पुलिस ईडी दफ्तर पहुंची तो भाजपा को पेट में दर्द होने लगा है. स्वभाविक तौर पर ये दर्शाता है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर ज्यादा संजीदा है. इसलिए संजीदा है कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के रूप में काम करता है. लेकिन भाई साहब यह झारखंड है और यहां कानून का राज स्थापित है और जब कानून का राज स्थापित हो तो कानून हर व्यक्ति के लिए बराबर है. हर पदाधिकारी के लिए कानून एक समान है. ईडी के अधिकारियों के ऊपर फिर है तो हमारी प्रशासन पूछने जाएगी उससे पूछताछ करेगी.

रांची से नैयर की रिपोर्ट ---