भाजपा आलाकमान के संदेश की दिखा असर : नितिन नवीन के स्वागत में जुटे दिग्गज नेता

Edited By:  |
Senior leaders gathered to welcome Nitin Naveen. Senior leaders gathered to welcome Nitin Naveen.

पटना:-दो दिवसीय दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन गुरुवार को पटना पहुंचे।पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।बता दे किइस मौके पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के कई मंत्री मौजूद रहे। बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में संदेश साफ कर दिया कि इस बार पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पूरी तरह पालन हुआ है।


गौरतलब है कि इससे पहले जब नितिन नवीन पटना पहुंचे थे,तब भाजपा के कई बड़े नेता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं आए थे। इसके बाद भाजपा आलाकमान ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा था कि नितिन नवीन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और जब भी वे बिहार या किसी अन्य राज्य का दौरा करें,तो पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहें। आलाकमान ने स्पष्ट निर्देश के बाद आज इसका परिणाम देखने को मिला।बिहार मूल के युवा नेता और भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के पटना आगमन पर जिस तरह दिग्गज नेताओं की कतार लगी,उसने साफ कर दिया कि अब संदेश ऊपर से आया है और उसका पालन जमीन पर दिख रहा है।


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इस मौके पर कहा कि भाजपा में युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है और इसे लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।

उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासन और नेतृत्व के प्रति सम्मान ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है। उनके बयान को संगठनात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।