दस लाख रूपये और मोबाईल की लूट : दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Police arrested two criminals Police arrested two criminals

जमशेदपुर :- पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में अजीत बहरा और बाबू सरदार उर्फ नेपु शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से लूट के 1 लाख 23 हजार रुपये नगद, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक स्कूटी,हेलमेट और लूट के पैसों से खरीदा गया एक मोबाइल बरामद किया है।


मंगलवार को इसकी जानकारी सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि लूट कांड का मास्टरमाइंड अजीत बहरा था जो इस कंपनी में काम करता था। इसका पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। अजीत के साथ उसके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है दो अन्य की तलाश जारी है। वैसे उन्होंने 10.25 लाख लूट की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि करीब-करीब साढ़े चार लाख रुपये के आसपास लूट हुई थी। जिसमें 1.23 लाख रुपये की रिकवरी कर ली गई है।