JHARKHAND NEWS : कवि कुमार विश्वास पहुँचे रामराज मंदिर वार्षिकोत्सव में, भव्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Edited By:  |
Poet Kumar Vishwas reached Ramraj temple annual festival, grand poetry conference was organised. Poet Kumar Vishwas reached Ramraj temple annual festival, grand poetry conference was organised.

चिटाही :चिटाही स्थित श्री श्री रामराज मंदिर द्वारा आयोजित श्रीराम महायज्ञ व वार्षिकोत्सव के पाँचवे दिन भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास पहुंचे। साथ ही, कवि सुदीप भोला, अनंत महेंद्र, कवयित्री प्रीति पांडेय और कुशल कुशलेन्द्र भी उपस्थित रहे।

स्वागत और उद्घाटन

कार्यक्रम की शुरुआत सांसद ढुलू महतो, धर्मपत्नी सावित्री देवी, विधायक शत्रुध्न महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, जमुआ विधायक डॉ. मंजू देवी, और बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। सभी आगंतुक कवियों का भव्य स्वागत किया गया।

कुमार विश्वास का संबोधन

कवि कुमार विश्वास ने अपने संबोधन के दौरान रामराज मंदिर के भक्तिमय माहौल की सराहना की और कहा, "धनबाद में एयरपोर्ट नहीं है, यह कमी आज दिख रही है। कम से कम रामराज मंदिर चिटाही धाम के दर्शन के लिए यहाँ एक एयरपोर्ट होना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि वह दिल्ली जाकर इस मुद्दे पर संबंधित मंत्री से सिफारिश करेंगे। साथ ही, दिल्ली चुनाव में 'आप' की हार को दुर्योधन युग के अंत के रूप में बताया।

कवियों की शानदार प्रस्तुति

कवि कुमार विश्वास सहित सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताओं की प्रस्तुति दी, जो श्रोताओं के जनसैलाब को पूरी रात मंत्रमुग्ध किए रखी। कविताओं के दौरान दिल्ली चुनाव के परिणाम और 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल निशाने पर रहे। वहीं, रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव के कारण प्रभु श्रीराम की जीवनी से जुड़ी कविताओं को भी कवियों ने पेश किया।

इस भव्य कवि सम्मेलन ने धार्मिक और साहित्यिक माहौल में एक बेहतरीन सामंजस्य का उदाहरण प्रस्तुत किया, जहां भगवान श्रीराम के आदर्शों और समकालीन राजनीति की झलकियाँ एक साथ देखने को मिलीं।