PNB से 4 लाख रूपये गायब : गैस एजेंसी का 14 लाख आया था कैश, जानिए फिर क्या हुआ
मधुबनी : खबर है मधुबनी से जहां पंजाब नेशनल बैंक से उचक्कों ने 4 लाख रूपये उड़ा लिया है। जानकारी मिल रही है कि भारत गैस एजेंसी के कर्मी नारायण यादव ने कुल 14 लाख रुपए नगद राशि बैंक में जमा करने पहुंचा था। 10 लाख की राशि बारी बारी से बैंक में जमा कर रहा था।
इसी क्रम में उन्होंने चार लाख की राशि कैश काउंटर के पीछे लगे टेबुल पर रख कर क्यू छुड़ाने शाखा प्रबंधक के पास पहुंचा था।तब तक उचक्का ने अंदर घुस कर रुपए लेकर चंपत हो गया। जिसकी जानकारी तत्काल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति दल बल के साथ पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।
वही घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने बैंक शाखा पर पहुंचकर CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया ।इधर घटना के बाबत एजेंसी के संचालक चिरंजीव कुमार ने लिखित रूप से इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों सहित पुलिस को दी है। CCTV फुटेज से अपराधी की पहचान की जा रही है शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।