PM नरेंद्र मोदी 4 मई को आयेंगे गुमला : सिसई में करेंगे चुनावी सभा, SPG के अधिकारियों एवं DC- SP ने तैयारियों का लिया जायजा
लोहरदगा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 मई को झारखंड के गुमला आ रहे हैं. पीएम गुमला के सिसई प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिसई प्रखंड में चुनावी जनसभा को लेकर एसपीजी के अधिकारियों के अलावा डीसी कर्ण सत्यार्थी,एसपी शंभू कुमार सिंह समेत जिला व प्रखंड के कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद बीएन जालान कॉलेज के समीप खाली पड़े खेत को सभा स्थल बनाने का निर्णय लेते हुए खेत को समतलीकरण कराने का काम शुरू कर दिया है. वहीं तुलसीदास हाई स्कूल मैदान,कॉलेज मैदान और जनसभा स्थल के समीप खेत में हेलीपेड के लिए स्थल का चयन किया गया है. जनसभा में उमड़ने वाली भीड़ पर नियंत्रण एवं पीएम की सुरक्षा को देखते हुए जनसभा स्थल के चारों रूट पर पार्किंग का चयन किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है.