BIG NEWS : PM मोदी आज देंगे बड़ी सौगात, साढ़े 6 किमी लंबी जेड मोड़ टनल का करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


NEWS DESK :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांदरबल से लेह तक सुगम यात्रा की सौगात देंगे। सुबह 10 बजे सोनमर्ग से पहले शुटकड़ी नामक स्थान पर प्रधानमंत्री जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इसके बनने से जन्मू-कश्मीर में सोनमर्ग को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में मदद मिलेगी। टनल 6.5 किलोमीटर लंबी है।
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। SPG के साथ-सआथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम ने भी सुरक्षा घेरे में ले लिया है। पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
जेड-मोड़ सुरंग जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग को जोड़ती है। यह सुरंग समुद्र तल से 2,637 मीटर (8,652 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। इसे 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से प्रति घंटे 11,000 वाहनों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सुरंग का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड का उपयोग करके किया गया है।। जेड मोड़ सुरंग NH-1 श्रीनगर-लेह राजमार्ग का हिस्सा है। इस परियोजना को करीब 24 अरब रुपये की लागत से मंजूरी दी गई थी।