PM Modi Russia Visit : मॉस्को पहुंचे PM मोदी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, राष्ट्रपति पुतिन के साथ होगी शिखर वार्ता

Edited By:  |
 PM Modi reached Moscow received a grand welcome.  PM Modi reached Moscow received a grand welcome.

PM Modi Russia Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर मॉस्को पहुंच चुके हैं। वे 8 जुलाई से 9 जुलाई तक रूस की यात्रा पर हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। दोनों नेता 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने पर बातचीत होगी। रूस के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया भी जाएंगे।

रुस के उप प्रधानमंत्री ने किया स्वागत

रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के मॉस्को पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मंटुरोव पीएम मोदी को अपनी कार से लेकर होटल गए। आपको बता दें कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली रूस यात्रा है। पीएम मोदी और पुतिन 22वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। पिछला शिखर सम्मेलन दिसंबर 2021 में नई दिल्ली में हुआ था।

जून में लोकसभा चुनाव के बाद शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली आधिकारिक रूस यात्रा है। 2019 में देश की अपनी पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) में भाग लिया था।

इन मुद्दों पर होगी बात

गौरतलब है कि 'भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ''मैं, मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘हम शांतिपूर्ण एवं स्थिर क्षेत्र के लिए सहायक भूमिका निभाना चाहते हैं। यह यात्रा मुझे रूस में जीवंत भारतीय समुदाय से मिलने का अवसर भी प्रदान करेगी।’’