PM मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित बयान : प्रधानमंत्री को बताया 'रावण', वीडियो वायरल


PATNA- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात विधान सभा प्रचार—प्रसार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। बताया जाता है कि उन्होंने पीएम मोदी को रावण कहा है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार खड़गे ने कहा कि क्या पीएम मोदी के पास 100 मुख है। आखिर कब तक जनता सिर्फ और सिर्फ उनकी सूरत को देखते रहे। पीएम मोदी हरेक रैली में गुजरात की जनता से कहते हैं कि आप लोग सिर्फ और सिर्फ मुझे देखो।
खड़गे के इस बयान के बाद भाजपा की ओर से कई नेताओं ने पलटवार किया है। संबित पात्रा ने बताया कि खड़गेजी ने सिर्फ पीएम मोदी का नहीं बल्कि देश का अपमान किया है। वहीं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि खड़गे जानते हैं कि कांग्रेस की हार तय है। इसलिए प्रेशर सह नहीं पा रहे हैं।
बताते चले कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं। इस बात भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। पहले चरण का चुनाव 1 दिसम्बर को तो दूसरे चरण का चुनाव 5 सितम्बर को होने जा रहा है।
अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK