PM मोदी के बयान पर राजेश ठाकुर का पलटवार : कहा, मोदी को हुआ एहसास, केंद्र में उनकी सरकार नहीं बनने वाली, इसलिए वे अलाप रहे

Edited By:  |
Reported By:
pm modi ke bayan per rajesh thakur ka palatwaar pm modi ke bayan per rajesh thakur ka palatwaar

देवघर : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान1जून को होना है. संथाल परगना के तीनों सीट राजमहल,दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के उम्मीदवार के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका में चुनावी सभा को संबोधित किया. दुमका हवाई अड्डा मैदान में सोमवार को आयोजित इस सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार एक गंभीर विषय है. सरकार में शामिल लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसे में देश में जितने भी भ्रष्टाचारी हैं उन पर4जून के बाद कार्यवाही तेज की जाएगी. मोदी के इस बयान के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि छह चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम को यह एहसास हो गया है कि केंद्र में अब उनकी सरकार नहीं बनने वाली है. इसलिए वह अलाप रहे हैं कि4जून के बाद भ्रष्टाचारी जेल में होंगे.

राजेश ठाकुर ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से भाजपा के खाते में सैकड़ो करोड़ रूपये जमा हुए हैं. यह पैसा ऐसे ऐसे कंपनियों द्वारा दिया गया है जो घोटाले किए हैं. इसके अलावा कई कंपनियां ऐसी जो चंदा दिया है और उनसे धंधा लिया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि4जून के बाद मोदी की सत्ता जाने के बाद उनकी मंशा को इंडिया गठबंधन की सरकार अवश्य पूरी करेगी. उनके शासन काल में जितने भी घोटाले हुए हैं सभी के आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

देश में लोकतंत्र को दबाने और आरक्षण को समाप्त करेगी भाजपा-बन्ना गुप्ता

राजमहल,गोड्डा,दुमका लोक सभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के लिए देवघर पहुंचे झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि देश विपरीत परिस्थिति की दौड़ से गुजर रहा है. वर्तमान केंद्र सरकार आरक्षण को समाप्त करने वाली है. लोकतंत्र को दबाने और कुचलने का भी यह काम कर रही है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि10साल पूर्व पीएम ने जो वादा किया था और जो सपना देश की जनता को दिखाया था, वह पूरा नहीं हुआ. दिन प्रतिदिन रुपए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरती जा रही है जो एक चिंता का विषय है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में झारखंड में सभी14लोकसभा सीट का साथ रहेगा.

बाईट-राजेश ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

बाईट-बन्ना गुप्ता,मंत्री,झारखंड