'अडानी-अंबानी का नाम लेना क्यों कर दिया बंद' : PM मोदी ने कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल, कहा : कितना उठाया माल, देना होगा जवाब

Edited By:  |
 PM Modi asked sharp questions to Congress regarding Adani-Ambani  PM Modi asked sharp questions to Congress regarding Adani-Ambani

NEWS DESK : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकबार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने अडानी और अंबानी का नाम लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा कि क्या बात है कि कांग्रेस ने अचानक से अडानी और अंबानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया?

'कांग्रेस के शहजादे पहले जपते थे एक ही माला'

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही एक ही नाम की माला जपना शुरू कर देते थे। पहले उन्होंने राफेल का मामला उठाया, जो ग्राउंडेड हो गया। उसके बाद उन्होंने नई माला जपनी शुरू कर दी। पिछले 5 साल से एकही माला जपते थे।

'अडानी-अंबानी को गाली देना क्यों कर दिया बंद'

पीएम ने कहा कि पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति की माला जपने लगे। फिर धीरे -धीरे कहने लगे अंबानी-अडानी लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है। इन्होंने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस से तीखे सवाल किए कि शहजादा घोषित करें कि इस चुनाव में अडानी और अंबानी से कितना माल उठाया है।

'क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे?'

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि 'काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं। क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं। क्या सौदा हुआ है। आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक गाली दी और रातोंरात गाली देना बंद हो गया। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है। देश को ये जवाब देना पड़ेगा।'

'BRS ने तोड़े सारे सपने'

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के गठन के समय यहां के लोगों ने BRS पर विश्वास जताया लेकिन BRS ने तेलंगानावासियों के सारे सपने तोड़ दिए। कांग्रेस का भी यही इतिहास है। आजादी के बाद कांग्रेस ने भी यही किया। देश डूबे तो डूबे लेकिन इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता। फैमिली फर्स्ट की नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस दफ्तर में एंट्री नहीं दी लेकिन यही बीजेपी सरकार है, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया।


Copy