PLFI को लगा तगड़ा झटका : पुलिस ने 3 उग्रवादियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल भी बरामद किए गया है. पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव को उग्रवादियों की गिरफ्तारी से तगड़ा झटका लगा है.
लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कुडू थाना क्षेत्र के मकान्दु स्थित क्रशर व माइन्स में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पी०एल०एफ०आई० के कमाण्डर कृष्णा यादव अपने हथियार बंद दस्ता सदस्यों के साथ लेवी की मांग करने तथा नहीं मिलने पर माइन्स में कार्यरत एक पोकलेन मशीन ,एक डी०जी० मशीन में आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने का अंजाम दिया गया. साथ ही कैरो और भण्डरा थाना के सिमाना में नहर निर्माण में कार्यरत मजदूरों से मोबाइल छिनतई की गई तथा लेवी नहीं मिलने तक कार्य बंद रखने की धमकी देकर पोस्टर बाजी किया गया था. कुडू थाना क्षेत्र के ईट भट्ठे एवं क्रशर व माइन्स के आस-पास प्रतिदिन निगरानी, पिकेटिंग एवं एम्बुश लगाया जा रहा था. कुडू थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के द्वारा पिकेटिंग की गई थी. जिसमें दो संदिग्ध हथियारबंद व्यक्ति को पकड़ा गया था. पकड़ाये संदिग्ध का नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः कौशल कुमार यादव उम्र करीब 19 वर्ष पिता अरुण यादव, ग्राम-बलसोकरा, थाना-चान्हो जिला-रांची. 2. दिपक कुमार यादव उम्र करीब 23 वर्ष पिता सुदर्शण गोप, ग्राम उतका, थाना- कैरो जिला-लोहरदगा हैं गिरफ्तार उग्रवादी पी०एल०एफ०आई० कमाण्डर कृष्णा यादव के लिए काम करते थे.
कृष्णा यादव के कहने पर क्रशर एवं माइन्स में दहशत फैलाने के इरादे से आये थे. तलाशी के क्रम में दोनों अपराधी के पास से दो लोडेड देसी कट्टा एवं चार जिन्दा कारतूस तथा लोडेड हथियार को खाली करने उसमें एक एक गोली लोड कुल 06 (छ) जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. पकड़ाये अभियुक्त के बतायेनुसार एक अन्य अपराधी जिसका नाम कुशल यादव उर्फ आकाश यादव उम्र 23 वर्ष पिता नगदु यादव ग्राम-सिरम, थाना- बालूमाथ, जिला-लातेहार को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों अपराधी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.