पितृपक्ष का आज अंतिम दिन : खलारी में आज बड़ी संख्या में लोगों ने नदी और तालाब में किया पितृ तर्पण
रांची : खबर है रांची की जहां खलारी कोयलांचल क्षेत्र में शनिवार को पितृपक्ष के अंतिम दिन और अमावस्या तिथि को करीब 500 से ज्यादा लोगों ने नदी और तालाब में पितृ तर्पण किया.
आज लोगों ने खलारी कोयलांचल क्षेत्र के बचरा सपही नदी,राय सपही नदी,दामोदर नदी,गहरी नदी,तालाब,सोनाडुबी नदी,मैक्लुस्कीगंज के चट्टी नदी डेगाडेगी नदी समेत अन्य जलाशय में स्नान करने के साथ ही अपने पिता व पूर्वजों को याद करते हुए जल अर्पित किया. जल अर्पित करने के साथ पिंडदान भी किया.
लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ अपने पूर्वजों का स्मरण करते हुए काला तिल,कुश,चावल,जौ और खीर के साथ उन्हें तर्पण किया. नदी स्थल पर तर्पण करा रहे पुजारी शिवनंदन पांडेय,पुजारी विकास कुमार पाठक,पुजारी विनय कुमार मिश्रा,पुजारी सिद्धेश्वर पांडेय ने बताया कि पितृपक्ष में अपने-अपने माता-पिता एवं पूर्वजों का तर्पण किया जाता है जिससे उनकी आत्मा तृप्त होती है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को तिथि याद नहीं रहता है वे लोग पितृपक्ष के अंतिम दिन अमावस्या को तर्पण कर सकते हैं.