मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा : पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक और साइकिल सवार तीन की दर्दनाक मौत

Edited By:  |
PICKUP VAN KI CHAPET ME AANE SE TEEN KI DARDNAK  MAUT PICKUP VAN KI CHAPET ME AANE SE TEEN KI DARDNAK  MAUT

MOTIHARI- बड़ी खबर मोतिहारी से है जहाँ एक सड़क हादसा में तीन लोगो कि मौत हो गई है ।यह हादसा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट के समीप नेशनल हाइवे 28 B पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार पिकप वैन के चालक ने बीच सड़क पर दो बाइक सवार व एक साइकिल सवार को रौंद डाला। जिससे बाइक और साइकिल सवार की मौत मौके पर ही हो गई और पिकअप वैन भी बीच सड़क पर पलट गयी जिससे काफी देर तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा। इस भीषण सड़क दुर्घटना में पिपराकोठी के नरेश साह की मौत हुई है जो साईकिल से तेल का टीना बेचने मोतिहारीं जा रहे था। वहीं मृतक बाइक सवार नईम व खुशनूद दरभंगा के रहने हैं ।

हादसा के बाद स्थानीय थाना के साथ ही मौके पर डीएम और एसपी पहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।प्रशासन ने सड़क पर बाधित आवागमन को भी शुरू करवाया।।इसके साथ ही पुलिस ने मृतक बाइक सवार के परिजन को सूचना दरभंगा भिजवा दी है।