Bihar News : आर-पार के मूड में बिहार के शारीरिक शिक्षक, नीतीश सरकार के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, कहा : नहीं मानी मांग तो....

Edited By:  |
Reported By:
 Physical teacher of Bihar in a mood to cross  Physical teacher of Bihar in a mood to cross

PATNA :वेतनमान की मांग को लेकर पटना के IMA भवन में आयोजित बैठक के दौरान आंदोलन का एजेंडा तय किया गया। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि 2 साल से कार्यरत 2251 फिजिकल टीचर को वेतनमान दिया जाना चाहिए।

बिहार में शारीरिक शिक्षकों ने खोला मोर्चा

इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि महज 8 हजार की पारिश्रमिक पर काम करना संभव नहीं है। वेतनमान की मांग को लेकर अब तक 22 बार धरना-प्रदर्शन किया गया है। अगर 30 जून तक सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो 1 जुलाई से आमरण अनशन किया जाएगा।