Bihar News : फोटोग्राफी को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, बिहार-झारखंड के कई जिलों से आए फोटोग्राफरों को दी गई अहम जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
photography ko lekar workshop ka aayojan photography ko lekar workshop ka aayojan

GAYA : गया के मानपुर प्रखंड स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में बिहार फोटोग्राफर्स एशोसिएशन गया के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग सैकड़ों फोटोग्राफर्स शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी की अहम जानकारियां दी गई.


वहीं, बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि फोटोग्राफी की अहम जानकारी को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें के. गणेश और राजा अवस्थी द्वारा फोटोग्राफी के तरीकों और उसे और कैसे बेहतर किया जाए? इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है. अक्सर इस तरह का कार्यक्रम देश के बड़े-बड़े शहरों में होता है तो हमलोगों ने भी निर्णय लिया कि जो फोटोग्राफर्स बड़े शहरों में नहीं जा सकते है तो उनके लिए इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया जाए.

इसमें बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 150 फोटोग्राफर्स शामिल हुए हैं, जिनके बीच फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की अहम बारीकियों को बताया गया है और निश्चित तौर पर इसका लाभ इन लोगों को आने वाले समय में मिलेगा.

वहीं, कार्यक्रम में शामिल बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि फोटोग्राफी से संबंधित जानकारी को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर से के. गणेश एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर से राजा अवस्थी शामिल हुए हैं. के. गणेश द्वारा फोटोशॉप के बारे में काफी अहम जानकारी दी गई.

साथ ही राजा अवस्थी द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी से संबंधित कई बारीकियों को बताया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में फोटोग्राफी के अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी देना है ताकि फोटोग्राफर्स बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सके. बेहतर एल्बम कैसे बनाया जाए ? इसके बारे में भी जानकारी दी गई है. पहले के समय में और वर्तमान समय में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में काफी परिवर्तन हुआ है, इसी वजह से इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया गया है. आने वाले समय में भी और व्यापक तौर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

इस मौके पर उपाध्यक्ष बैजू शर्मा, सचिव अमित कुमार, रॉबिन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.