पेट्रोल में पानी मिलावट पर पंपकर्मी की सफाई : झुमरीतिलैया के दो व्यक्तियों ने साईं फियूल पेट्रोल पंप के मालिक से पानी युक्त पेट्रोल देने की शिकायत कर किया जमकर हंगामा

Edited By:  |
Reported By:
petrol mai pani milawat per pampkarmi ki safai petrol mai pani milawat per pampkarmi ki safai

कोडरमा: झुमरी तिलैया बाईपास स्थित साईं फियूल पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो लोग पेट्रोल की जगह पानी युक्त पेट्रोल देने की शिकायत को लेकर पंप पहुंचे. झुमरीतिलैया के राजीव कुमार और गझंडी के रहने वाले शंभू तुरी पेट्रोल पंप पहुंचकर जमकर विरोध किया.

उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ देर पहले उनकी गाड़ी में जो पेट्रोल डाला गया था उसमें पानी मिला हुआ था और जैसे ही वे लोग पेट्रोल पंप से तेल भरा कर थोड़ी दूर आगे बढ़े उनकी गाड़ी बंद हो गई. इस बाबत जब वे लोग मेकेनिक के पास पहुंचे तो उनके पेट्रोल टंकी से पानी युक्त पेट्रोल निकाला गया जिसके बाद वे लोग पेट्रोल पंप के संचालक के पास शिकायत करने पहुंचे.लेकिन पेट्रोल पंप कर्मी उन्हें शांत रहने की नसीहत देने लगे.

इधर साईं फियूल पेट्रोल पंप के मालिक निशांत कुमार ने पानी युक्त पेट्रोल पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि सरकार के निर्देश के बाद कंपनियां एथेनॉल युक्त पेट्रोल दे रही है और एथनॉल युक्त पेट्रोल में अगर एक बूंद भी पानी मिलाया जाए तो वह पूरी तरह से पानी का रूप धारण कर लेता है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर पानी युक्त पेट्रोल लोगों को नहीं दिया जा रहा है. हालांकि पेट्रोल पंप शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के मोटरसाइकिल से जब पेट्रोल निकाला भी गया तो वहां भी पेट्रोल में पानी की मिलावट देखी गई. बहरहाल पेट्रोल पंप के संचालक ने दोनों शिकायतकर्ता को फिर से बिना पैसा के पेट्रोल देकर मामले को शांत करा दिया लेकिन,एथेनॉल के नाम पर पानी युक्त पेट्रोल से न सिर्फ ग्राहकों को आर्थिक क्षति हो रही है बल्कि यह मिलावटी पेट्रोल लोगों को कई मायने में चुना लगा रहा है.