पानी की समस्या हुई विकराल : जंगलपुर के लोगों का आक्रोश, बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी कार्यालय पर प्रदर्शन

Edited By:  |
People s anger over water shortage in Dhanbad People s anger over water shortage in Dhanbad

धनबाद कोयलांचल में पारा 44 डिग्री तक पहुँच गया है. लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं. शहरी निगम क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोग पीने के पानी के लिये परेशान हैं. जो इनकी परेशानी को और भी बढ़ा दी है. वहीं बीसीसीएल द्वारा विस्थापित किये गये सैकड़ों लोगों को सभी बुनियादी सुविधा का वायदा कर दूसरे जगह पर बसाया गया. लेकिन बीसीसीएल भी अपने वायदे को पूरा करने को लेकर गम्भीर नहीं है.

बीसीसीएल एरिया 5 के बासजोड़ा निचितपुर से सैकड़ों लोगों को 8 साल पूर्व जंगलपुर में बसाया गया. लेकिन बीसीसीएल कोई बुनियादी सुविधाओं को अपने वायदे अनुसार पूरा नहीं की. बीसीसीएल निचितपुर कोलियरी कार्यालय के सामने दर्जनों महिला और पुरुष ने पानी की मांग को लेकर बाल्टी और बर्तन के साथ प्रदर्शन किया. मौके पर पहुँचे बीसीसीएल अधिकारी को खरी खोटी सुनाई. उग्र ग्रामीण कार्यालय के अंदर प्रवेश कर गये. सीआईएसएफ की टीम पहुँचकर लोगों को किसी तरह शांत कराई.

वहीं सरस्वती देवी ने कहा कि पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. कोलियरी प्रबंधक द्वारा पानी की सुविधा भी नहीं दिया गया है. विस्थापन के समय सारा सुविधा देने का बात किया था. अफरोज बेबी ने कहा कि प्रबंधन की ओर से कोई सुविधा नहीं मिला है. कई बार प्रबंधन को सामूहिक शिकायत की गई. लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई सुविधा नहीं दिया गया. अब पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लक्ष्मण कुमार ने कहा कि बांसजोड़ा में परियोजना विस्तार के समय लोगों को निचितपुर टाउन के जंगलपुर में विस्थापित किया गया था. तात्कालिक प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सभी लोगों को पानी बिजली सड़क के साथ बच्चो के शिक्षा और स्वास्थिनकी सुविधा मुहैया कराया जायेगा. मगर आठ साल बाद भी मूलभूत सुविधा से लोग वंचित हैं. इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. प्यासे मरने की नौबत आ गई है. तो हमलोग प्रबंधक कार्यालय के सामने आंदोलन करते हुए मरना पसंद करेंगे. अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कोलियरी कार्यालय के सामने जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट..