जनता के द्वार पर सरकार : बोकारो में योजनाओं का लाभ लेने उमड़े लोग

Edited By:  |
Reported By:
People gathered in Bokaro to take advantage of the schemes People gathered in Bokaro to take advantage of the schemes

बोकारो :-चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तीन पंचायत के लोग विभिन्न योजनाओं को लेकर आवेदन देने पहुंचे।


शिविर मेंउपायुक्तकुलदीप चौधरी,पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शीआलोक, स्थानीय जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त समेत अन्य प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया एवं प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।



उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से व्यक्ति को जोड़ने उन्हें जागरूक कर सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शिविर में जिस उम्मीद - भरोसा से जन सैलाब उमड़ा हैं, प्रशासन ने इसे चुनौती के रूप में लिया है।


जिला प्रशासन सभी आहर्तापूर्ण करने वाले लोगों को संबंधित योजना से अच्छादित करने के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से सरकार आपके द्वार आई है। शिविर के माध्यम से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें उससे जोड़ने का भी काम हो रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का दो चरण पूर्व में भी हुआ है। पहले चरण में 01 लाख 60 हजार आवेदन प्राप्त हुआ, दूसरे चरण में 05 लाख 30 हजार आवेदन एवं तीसरे चरण (वर्तमान) में अब तक एक लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए है। मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन, फूलो झानु आर्शिवाद योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,कल्याण विभाग द्वारा साईकिल क्रय आदि का परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया।