ज़हरीली शराब से दम तोड़ते लोग : संख्या पहुंची 70 के क़रीब

Edited By:  |
Reported By:
People died of poisonous liquor, the number reached close to 70 People died of poisonous liquor, the number reached close to 70

सारण में ज़हरीली शराब से बढ़ रही मौतों की संख्या जो 70 का आंकड़ा पार कर गई है, इस घटना ने बिहार समेत पूरे देश को इस पर सोचने को मजबूर कर दिया है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

सिवान में अभी 5 लोगों की मौत और बेगूसराय में 2 लोगों की मौत को भी ज़हरीली शराब से ही जोड़ा जा रहा है. उसके अलावा अभी 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें 12 की स्थिति बहुत गंभीर है.

जहां सदन में इस पर हंगामा बरपा है वहीं मानवाधिकार आयोग ने भी मिडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बिहार सरकार को नोटिस भेजा है.

सारण ज़िलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा है की अभी तक प्रशासन ने 213 लोगों को हिरासत में लिया है, पर अभी तक प्रशासन ने इन गिरफ्तारियों और हो रही ज़हरीली शराब से इन मौतों का प्रत्यक्ष संबंध स्थापित नहीं किया है.

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने कहा की लोगों को ख़ुद भी जागरूक होना चाहिए. जब शराबबंदी राज्य में लागू है तो फिर आप शराब क्यूँ पी रहे हैं. आगे कहते हुए तेजस्वी ने कहा की 'कोई जब पीने जाता है तो हमसे पूछ कर नहीं जाता है.'


Copy