BIHAR NEWS : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पेइंग वार्ड का हुआ उद्घाटन


पटना:-पटना सिटी क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज पेइंग वार्ड का उद्घाटन किया गया। पेइंग वार्ड का उद्घाटन पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर के किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक अपनी पहचान है सही तरीके से यहां मरीजों का ख्याल भी रखा जाता है। हमारे द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिलकर कई कार्यों का उद्घाटन किया गया है। वहीं आज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डिप्टी सुपरिटेंडेंट अन्य डॉक्टरों ने कुछ मांगे रखी हैं। जिसको संज्ञान में लिया गया है और इस पर कार्य किया जाएगा। इस चीज की जानकारी मुझे पहले नहीं दी गई थी लेकिन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुपरीटेंडेंट ने अपनी समस्याएं बतलाई।
वहीं रवि शंकर प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पटना साहिब के सांसद ने कहा कि आपने जो मुझे समस्या बताएं उसको हम लोगों से बात करते हैं और जल्दी इस पर कार्य करने की चाहत रखते हैं। वहीं आज मातृत्व शक्ति करण के तहत कुछ महिलाओं को दवा की कीट भी बांटी गई। वहीं डॉक्टर के द्वारा सम्मानित किया गया सांसद महोदय को इस कार्यक्रम में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रमुख में सुपरिटेंडेंट डिप्टी सुपरिटेंडेंट सभी विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे ।
सभी ने अपनी-अपनी राय रखी की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को और बेहतर कैसे किया जाए क्योंकि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण बिल्डिंग शिफ्ट करने की भी बात सुपरिंटेंडेंट ने बोली है ।सांसद महोदय से वहीं छात्रों के द्वारा भी कठिनाइयों की बात सुपरिंटेंडेंट ने रखा है कि छात्रों को आने-जाने में कठिनाइयां होती हैं, तो उनका हॉस्टल भी यहां हम सम्मिलित कर दिया जाए और नए वाले बिल्डिंग को और विस्तार कर उसमें सारा डिपार्टमेंट को शिफ्ट कर आप पुरानी वाली बिल्डिंग में छात्र डॉक्टर अन्य जरूरी कामों के लिए ओल्ड बिल्डिंग को रखा जाए। जिससे समय कि बचत भी छात्रों की होगी, सभी बातों को सांसद ने सुना और आश्वासन दिया कि जल्द इस पर हम स्वास्थ्य मंत्री से भी बात करेंगे प्रधान सचिव से बात करेंगे।