दिल्ली से वापस लौटे तेजस्वी : कल चुनाव प्रचार—प्रसार के लिए जाएंगे गोपालगंज
Edited By:
|
Updated :27 Oct, 2022, 07:00 PM(IST)


PATNA- उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह कल गोपालगंज में चुनाव प्रचार करने जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में क्यों नहीं जा रहे हैं। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि फोन पर नीतीश कुमार से इस बारे में बातचीत हुई थी।
उन्हें चोट लगी है तो चोट का तो ध्यान रखना ही पड़ेगा। तेजस्वी ने बताया है कि उन्होंने कहा कि हमने सभी मंत्रियों को, सभी नेताओं को दिशा निर्देश जारी कर दिया है कि गोपालगंज—मोकामा में चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी वहां कैंप कर रहे हैं।
उनसे पूछा गया कि गोपालगंज मोकामा महागठबंधन की सरकार का लिटमस टेस्ट है उन्होंने कहा कि आप लोग कितनी बार महागठबंधन की सरकार का लिटमस टेस्ट करेंगे।