BREAKING NEWS : पटना SSP राजीव मिश्रा ने 7 पुलिसकर्मियों को एक साथ किया सस्पेंड,जानें पूरा मामला..
PATNA:-बड़ी खबर राजधानी पटना से हैं जहां SSP राजीव मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई की प्रकिया शुरू की है.ये सभी पुलिसकर्मी पटना के दीघा थाने में पदस्थापित थे.
बताते चलें कि इन्हें जब्त शराब के अवैध कारोबार में संलिप्तता मामले में कार्रवाई हुई है.इस मामले में दीघा के थानेदार रहे रामप्रीत पासवान को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और दारोगा फूलकुमार चौधरी समेत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.और अब इस मामले में सात अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.एसएसपी के इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.
गौरतलब है कि नवंबर माह में दीघा थाने की पुलिस ने ट्रक से 90 लाख की शराब बरामद की थी और इसमें से कुछ शराब की बोतलें गोदाम के बजाय पुलिकर्मियों के बैरक में पहुंच गई थी.इसकी सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने सिटी एसपी से रेड करवाया था और बैरक से शराब बरामद किये जाने के बाद एक दारोगा एवं गाड़ी के चालक समेत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.इस मामले में केस दर्ज कर सिटी एसपी को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया था.सिटी एसपी की जांच रिपोर्ट में सात अन्य पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया था और इस जांच रिपोर्ट के आधार पर सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश जारी किया है.इस इसमें दो होमगार्ड के भी जवान हैं जिनके खिलाफ डीएम से कार्रवाई की अनुंशसा की गई है.