BIG NEWS : वैशाली में अपराधियों ने SBI से पैसे निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से लूटा 1 लाख, जांच में जुटी पुलिस
वैशाली:बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहांमहनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार स्टेट बैंक से पैसे निकालकर जा रहे बुजुर्ग से बाइकसवार बदमाशों ने 1 लाख रुपये छिनतई कर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
घटना को लेकर बताया गया है कि देशराजपुर गांव निवासी श्याम करण राय सोमवार को महनार बाजार स्थित एसबीआई से एक लाख रुपए निकासी कर जैसे ही बाहर निकले की बैंक गेट के सामने पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके पैसों से भरे थैला छीनकर भाग गया. घटना के बाद महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार एवं थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के बाद पुलिस ने बैंक परिसर एवं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
इधर घटना को लेकर एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी की जांच में एक बदमाश की पहचान हुई है. इसके आधार पर मामले की जांच जारी है. साथ ही एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना के बाद जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है.